Jabin T. Jacob, PhD, Fellow, Institute of Chinese Studies
This article was originally published as,‘भारत-चीन संबंध नये दौर में’, in Rashtriya Sahara, 29 July 2017. The original English version follows below the Hindi text.
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल बीजिंग में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में शिरकत करने चीन पहुंच चुके हैं। सभी निगाहें इस तरफ हैं कि क्या भारत और चीन इस मौके पर भूटान के डोकलाम क्षेत्र में बने तनाव को समाप्त करने में सफल होंगे। लेकिन दोनों देशों के आधिकारिक बयानों पर गौर करें तो लगता है कि चीन किसी सूरत पीछे हटने को तैयार नहीं है। न केवल इतना बल्कि वह भारत के खिलाफ तीखे बयान भी दे रहा है। मांग कर रहा है कि उसके क्षेत्र, जिसे वह अपना होने का दावा कर रहा है, से भारत अपने सैनिकों को पीछे हटाए।
लेकिन इस मामले से जुड़े तय बेहद सरल-सादा हैं।
Continue reading “In the Wake of Doklam: India-China Relations Entering a New Phase”