जापान नेयुद्ध के बाद बनाई अपनी राजनीतिक व्यवस्था बरकरार रखी है. इस व्यवस्था के मुिातबक जापान की सत्तारुढ़ पार्टी का अध्यक्ष प्रधानमंत्री बनिा है. इस व्यवस्था की वजह से जापान में सत्तारुढ़ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव बेहद अहम हो जािा हैऔर इस पर देश और दुतनया, दोनों की उत्सुक तनगाह होिी है.