अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अब तक सारा विमर्श रक्षा अध्ययन, सामरिक मामलों और विदेश नीति पर केंद्रित रहा है। जनस्वास्थ्य जैसे विषय इससे दूर ही रहे हैं। यह घरेलू नीति से जुड़े मामले तक ही सीमित रहा है। लेकिन अब इसे अंतरराष्ट्रीय संबंधों के एक अहम क्षेत्र के तौर पर मान्यता मिलने लगी है। बहरहाल, मौजूदा ग्लोबल दौर में संक्रामक बीमारियों की बढ़ती घटनाओं और सीमा पार से आने वाले महामारी के खतरों ने स्वास्थ्य से जुड़े मामलों ने बखूबी सबका ध्यान खींचा है।अमूमन यह दलील दी जाती है कि स्वस्थ आबादी देश ही नहीं दुनिया की भी सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ाती है। लिहाजा दुनिया में स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई स्तरों पर और कई क्षेत्रों में कदम उठाने की जरूरत है ताकि तमाम देश बीमारियों का पता करने, उन्हें रोकने और उनका सामना करने में अपनी क्षमता मजबूत कर सकें।
© 2019 ICS All rights reserved.
Powered by Matrix Nodes