ICS Analysis

चीन की वैश्विक आर्थिक रणनीतिः एशिया, भारत और विश्व पर असर

चीन One Belt One Road (OBOR) नामक अपनी पहल के द्धारा  महाद्विपीय समुद्री भूरणनीतिक क्षेत्र बनाने में व्यस्त है। यह बेल्ट इस भूरणनीतिक क्षेत्र के महाद्बिपीय आयाम का प्रदर्शन है। यह रेल मार्गों, भु-राजमार्गों, तेल और गैस पाइप-लाइनों तथा बुनियादी ढाँचे की अन्य परियोजनाओं का एक नेटवर्क है, जो मध्य एशिया और रूस होते हुए Trans-Siberian Railway (ट्रांस-साइबेरियन रेलवे) को जोङती हुई और क़ज़ाक़िस्तान तथा मंगोलिया से होकर गुज़रने वाली यह लाइन मॉस्को तक जाती है), मध्य चीन के शियान से लेकर रॉटरडैम और वेनिस तक फैला हुआ है।

Download

© 2019 ICS All rights reserved.

Powered by Matrix Nodes